लोकसभा चुनाव: अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, पीएम मोदी समेट समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 6 बजे अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का शोर शांत हो जाएगा. आखिरी चरण के लिए मतदान शनिवार यानी 1 जून को होगा. इस चरण में आठ राज्यों की 57 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट भी शामिल है. पीएम मोदी के अलावा इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराया गया है. पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. जबकि तीसरे चरण के लिए 7 मई और चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई को हुआ. वहीं पांचवें चरण के लिए 20 मई को वोटिंग हुई थी. जबकि छठे चरण के लिए 25 मई को वोट डाले गए थे.

आखिरी चरण में इन राज्यों में वोटिंग
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9 और चंडीगढ़ की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. इसी के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान समाप्त हो जाएगा. वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी और इसी दिन नतीजे भी जारी कर दिए जाएंगे.

सातवें चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी में भी वोटिंग होगी. इस सीट से पीएम मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट भी इस चरण में बेहद खास है. क्योंकि इस सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी चुनावी मैदान में हैं. जबकि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए भी इस चरण में मतदान होगा. इस सीट से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती चुनावी मैदान में हैं.

मुख्य समाचार

स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

Topics

More

    स्पेन में कुदरत का कहर, बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत

    यूरोपीय देश स्पेन दशकों में पहली बार सबसे घातक...

    IPL 2025: सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, देख चौंक जाएंगे

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की...

    Related Articles