ज्योतिष

राशिफल 09-05-2021: जानें कैसे रहेगा आपका रविवार

राशिफल
Advertisement

मेष-: लाभ के अवसर मिलेंगे. कार्यस्थल का वातावरण पक्ष में होगा. विवादों में मौन ही लाभदायक होगा.

वृषभ-: नौकरी में अशांति का वातावरण बनने के योग हैं. फिजूल खर्च बढ़ेंगे.

मिथुन-: आर्थिक निवेश से लाभ के आसार हैं. सन्तान के स्वास्थ में सुधार होगा.

कर्क-: दिन की शुरुआत आनंददायक रहेगी. पुराने मित्र से मुलाकात के चलते लाभ के योग हैं. शत्रु परास्त होंगे.

सिंह-: लाभ के अवसर बढेंगे. समय के साथ अपने आचार विचार में बदलाव करना पड़ेगा.

कन्या-: अपने आप पर विश्वास रखें, न कि दूसरों के भरोसे रहें. आलस्य के चलते नुकासान हो सकता है.

तुला-: यश कीर्ति में वृद्धि के साथ ही कारोबार में लाभ बढेगा.

धनु-: आज धनागमन सहज होगा.लाभ होगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

मकर-:कार्यस्थल पर स्थिति आप के पक्ष में बनेगी. परिवार में बुजुर्गो को स्वास्थ्य समस्या बढ़ेगी.

कुंभ-: दिनचर्या नियंत्रित रखें. कुछ भी बोलने से पहले अच्छे से विचार करें.

मीन-: आज शत्रु भी आपकी प्रशंसा करेंगे. मान-प्रतिष्ठा बढेगी.

Exit mobile version