अनुपम खेर के कार्यालय में हुई चोरी, तोड़ा दरवाजा-चुराए फिल्म के नेगेटिव

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के कार्यालय में दो अज्ञात व्यक्तियों ने घुसकर उनकी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के निगेटिव और नकद 4.15 लाख रुपये चुरा लिए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात अंबोली इलाके में वीरा देसाई मार्ग पर स्थित कार्यालय में हुई. उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह करीब नौ बजकर 45 मिनट पर जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय के ताले टूटे हुए पाए.

खेर ने खुद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ और अपने ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर पोस्ट के जरिए इस घटना के बारे में बताया.

खेर ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘कल रात मेरे वीरा देसाई मार्ग स्थित कार्यालय में दो चोरों ने दो दरवाजे तोड़ दिए और लेखा विभाग से पूरी तिजोरी (जिसे वे शायद नहीं तोड़ पाए) और हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के निगेटिव चुरा लिए, जो एक बॉक्स में थे. हमारे कार्यालय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.’

उन्होंने उस फिल्म का नाम नहीं बताया, जिसके निगेटिव चोरी हुए हैं. खेर ने बताया कि इमारत के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों (चोर) ऑटो रिक्शा में जाते हुए दिख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ”भगवान उन्हें सद्‌बुद्धि दें.” पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंबोली पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है.


मुख्य समाचार

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवती से बदसलूकी और हिंदू युवक की पिटाई, 6 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में एक शर्मनाक घटना...

विज्ञापन

Topics

    More

    तेलंगाना ने SC श्रेणीकरण लागू करने में हासिल की पहली सफलता, आदेश जारी

    तेलंगाना सरकार ने अनुसूचित जातियों (SC) के भीतर उप-श्रेणियों...

    तीन राज्यों में सर्च ऑपरेशन के बाद केरल से बेंगलुरु छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

    ​बेंगलुरु में 3 अप्रैल 2025 की रात सुड्डगुंटेपल्या इलाके...

    Related Articles