देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित ‘माइक्रो एसयूवी’ टाटा पंच का बेसब्री से इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है. आज कंपनी ने टाटा पंच को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतार दिया है. बता दें कि कंपनी ने टाटा पंच को 4 वेरिएंट (Pure, Adventure, Accomplished और Creative) में लॉन्च किया है.
The @TataMotors_Cars Punch launched.
— India.com (@indiacom) October 18, 2021
Pure MT – Rs 5.49 lakh
Adventure MT/AMT – Rs 6.39 lakh/Rs 6.99 lakh
Accomplished MT/AMT – Rs 7.29 lakh/Rs 7.89 lakh
Creative MT/AMT – Rs 8.49 lakh/Rs 9.09 lakh
(Prices are ex-showroom, Delhi, and valid till Dec 31)https://t.co/MCGmNrWcii
टाटा मोटर्स का दावा है कि Tata Punch अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार है. कंपनी का कहना है कि जिस कीमत पर टाटा पंच को लॉन्च की गई है. यह ग्राहकों को पसंद आएगी. इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियां इसके मुकाबले काफी महंगी हैं.
बता दें कि सेफ्टी के नजरिये से Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार रेटिंग मिली है.
Tata Punch में नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन है. जो नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 85hp की ताकत और 113Nm का टॉर्कका टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं. इसके अलावा जरूरत के हिसाब से सिटी और इको ड्राइव मोड का चुनाव किया जा सकता है.