ताजा हलचल

कुलगाम में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर को बनाया निशाना, एक अधिकारी घायल

सांकेतिक फोटो


सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के नेहामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के बंकर पर हमला किया. सीआरपीएफ के एक अधिकारी के घायल होने की खबर है. एरिया को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के बंकर पर गोलीबारी की जिसमें अर्द्धसैनिक बल के एक अधिकारी घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में निहामा में सीआरपीएफ की 18वीं बटालियन के बंकर पर आतंकवादियों ने रात करीब पौने नौ बजे गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में बल के एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए.

सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादी हमले में तीन सुरक्षा कर्मी शहीद हुए. इस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ और पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए. आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में एक नाके पर सोमवार सुबह सुरक्षा बल के एक दल पर हमला कर दिया. हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया.

Exit mobile version