चीन-अमेरिका की बीच टैरिफ वॉर की शुरूआत, ड्रैगन ने यूएस को दिया बड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक नए टैरिफ की घोषणा कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने कृषि उत्पादों पर भी आयात शुल्क लगाने का एलान किया. ट्रंप की इस कार्रवाई के बीच चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क लगाने का एलान किया है. चीन के एलान के बाद दोनों देशों के बीच टैरिफ वॉर की शुरूआत हो गई है. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार से कनाडा और मेक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लागू कर दिया.

कनाडा और मेक्सिको पर नया टैरिफ लागू होने के साथ ही चीन ने भी अमेरिका को तगड़ा झटका दिया. बता दें कि अमेरिका ने सभी चीनी इंपोर्ट पर टैरिफ को दोगुना कर दिया. पहले चीन को अमेरिका भेजे जाने वाले अपने प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी टैरिफ देना पड़ता था लेकिन ट्रंप ने इसे बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया. चीन ने भी अमेरिका को करारा जवाब देते हुए अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क बढ़ाने का एलान कर दिया.

ट्रंप के चीन पर आयात शुल्क को दोगुना करने के बाद ड्रैगन ने भी उसपर जबरदस्त कार्रवाई की और चीनी उत्पादों पर टैरिफ को बढ़ा दिया. दरअसल, चीन ने कई अमेरिकी कृषि उत्पादों के आयात पर 10 से 15 प्रतिशत का अतिरिक्त टैक्स लगाने का एलान किया है. इस बारे में बीजिंग ने कहा कि वह अमेरिका से सोयाबीन, पोर्क और अन्य वस्तुओं के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाएगा.

बता दें कि चीन ने घोषणा की है कि वह अमेरिकी चिकन, गेहूं, मक्का और कपास के आयात पर 15 प्रतिशत शुल्क लगाने जा रहा है. चीनी वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अतिरिक्त शुल्क 10 मार्च से लागू होगा. दोनों देशों के बीच शुरू हुए इस टैरिफ वॉर के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इससे व्यापार युद्ध की शुरुआत होगी.

वहीं अमेरिका ने भी मंगलवार से चीनी वस्तुओं पर लगना वाले 10 फीसदी आयात शुल्क को बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया. इसके बाद चीन ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की. चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने एक अन्य बयान में कहा कि अमेरिका के एकतरफा टैरिफ उपाय विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन करते हैं. चीन ने कहा कि जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापार सहयोग का आधार कमजोर हो रहा है.

मुख्य समाचार

देहरादून: सीएम धामी ने किया पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण

देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई अपनी इस्तीफे की वजह

महाराष्ट्र फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने...

Topics

More

    देहरादून: सीएम धामी ने किया पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण

    देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

    धनंजय मुंडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताई अपनी इस्तीफे की वजह

    महाराष्ट्र फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने...

    रोहित की चाल पड़ी ऑस्ट्रेलिया पर भारी, चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड को किया चलता!

    चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान...

    Related Articles