ताजा हलचल

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, नहीं टलेगी नीट और जेईई मेन परीक्षा

0
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने नीट और जेईई मेन परीक्षा को टाले जाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा अपने तयशुदा समय से ही होगी. कोर्ट का कहना था कि सारी चीजें रोकी नहीं जा सकतीं.

बता दें कि संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी जिसमें कैंडीडेट्स के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मांग की गई थी कि परीक्षा को टाल दिया जाए. इसमें कहा गया था कि अभी परिस्थिति सामान्य नहीं है ऐसे में परीक्षा करवाए जाने से छात्रों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.

हालांकि, परीक्षा को न टालने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई थी. गुजरात पैरेंट्स एसोसिएशन की तरफ से डाली गई इस याचिका में कहा गया था कि पहले से ही काफी एकेडमिक ईयर खराब हो चुका है इसलिए परीक्षा समय पर करवाई जाए. साथ ही यह भी कहा गया है कि परीक्षा में देरी होने से बच्चों के मस्तिष्क पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version