‘टाइगर 3’ के कलेक्शन पर क्रिकेट वर्ल्ड कप का असर! सलमान खान ने किया रियक्ट…

सलमान खान इन दिनों टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन जारी है. ‘टाइगर 3’ को ऑडियंस से मिल रहे प्यार से मेकर्स और सलमान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी खुश हैं. इस मौके पर मुंबई में एक इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें सलमान के साथ कैटरीना और इमरान भी शामिल हुए. फैंस पर टाइगर 3 के साथ-साथ क्रिकेट वर्ल्ड 2023 का भी क्रेज देखा गया. इवेंट में सलमान ने भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का भरोसा जताया.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद में होगा. फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच होगा. किसी फैंस के ‘टाइगर 3’ के कलेक्शन से जुड़े सवाल पर सलमान कहते हैं कि भारत विश्वकप जीत जाएगा. भारत अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है. इंडिया धड़ाधड़ मारे जा रहा था. सलमान के यह कहते ही फैंस जोर से चिल्लाने लगते हैं.

एएनआई के मुताबिक, सलमान खान ने कहा, “वर्ल्ड कप भी था और इंडिया धड़ाधड़ मारे जा रहा था. भारत हर गेम जीती है. उस दौरान हम आए हैं. हमारे जो कलेक्शन है वो बहुत ही अच्छे हैं. बहुत ही अच्छे हैं. इंशाअल्लाह इंडिया वर्ल्डकप जीत जाएगी. इंडिया कल जीत जाएगी और इसके बाद आप सब लोग वापिस थिएटर में जाएंगे. समझे.”

बात करें ‘टाइगर 3’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो सैकनिल्की की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर 3 ने छठे दिन 13.44 करोड़ रुपए का करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. दूसरे इसका कलेक्शन बढ़कर 59.25 करोड़ रुपए हुआ. तीसरे दिन वापिस नीचे गिरा और 44.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ.

सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की ‘टाइगर 3’ ने अबतक कुल 201.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि क्रिकेट वर्ल्डकप की वजह से टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर प्रभाव पड़ रहा है.

मुख्य समाचार

राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

CT 2025: ऑस्ट्रेलिया से किया चैंपियन ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड...

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

Topics

More

    राशिफल 23-02-2025: आज सूर्यदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष- मन अशांत रहेगा. आत्मविश्वास में कमी रहेगी. व्यर्थ...

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    Related Articles