कैसे हुई सुदीक्षा भाटी की मौत, एसएसपी बुलंदशहर ने दी घटना की पूरी जानकारी

अमेरिका में पढ़ने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में रविवार को बुलंदशहर के एसएसपी और डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी से मिली जानकारी दिखा रही है कि सुदीक्षा अपने भाई के साथ बाइक पर थी. फुटेज के मुताबिक पूरी लोकेशन ली गई. मृतका की मोटरसाइकिल पीछे थी और बाइक सवार आगे था.

किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं हुयी. बुलेट के सामने गाड़ी आने की वजह से बुलेट सवार ने ब्रेक लगाया और हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक जब बुलेट आगे चल रही थी तो छेड़खानी कैसे हुई. क्योंकि किसी भी फुटेज में वह साथ चल ही नहीं रहा था. पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज भी मीडिया के सामने रखा.

एसएसपी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जो तथ्य सामने आए उसमे यह पता चला है कि सुदीक्षा 25 मिनट तक भाई के साथ आती दिखाई दी. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सुदीक्षा और बुलेट सवार के बीच महज 6 मिनट का अंतर था. इतना ही नहीं बुलेट वालों के पीछे ही सुदीक्षा की बाइक थी.

एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में एक बात साफ कर दी कि सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सुदीक्षा भाटी के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई. यह एक महज सड़क हादसा था. पूरी जांच और रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक जिन पर आरोप लगाया जा रहा है वो आगे चल रहे हैं. पुलिस ने मीडिया को सीसीटीवी के हिसाब से पूरी घटना समझाई. पुलिस के मुताबिक बाइक आगे चल रहीथी और दोनों के बीच दूरी करीब एक किलोमीटर की थी.

एसएसपी के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम दीपक चौधरी और राजू है. एसएसपी के मुताबिक एक आरोपी जो बुलेट चला रहा था वह 26 साल का था. दूसरा 56 साल का है जो राज मिस्त्री का काम करता है.

मामले में पुलिस ने उस व्यक्ति को भी मीडिया के सामने पेश किया जिसके मोबाइल फ़ोन से सुदीक्षा के परिजनों को हादसे की जानकारी दी थी. प्रत्यक्षदर्शी हेमंत शर्मा ने भी इस बात की तस्दीक की कि यह महज एक हादसा था और सुदीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई थी.

मुख्य समाचार

राशिफल 27-10-2024: आज रविवार को इन राशियों पर रहेगी सूर्यदेव की विशेष कृपा

मेष (Aries): मेष राशि वालों को आज नई परियोजनाओं...

बाबा सिद्दीकी की सीट से लॉरेंस बिश्नोई को चुनाव लड़ाने की तैयारी! ख़रीदा गया चुनाव पत्र

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर भारतीय विकास...

Ind Vs Nz: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट...

Topics

More

    Related Articles