देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 27 लाख 64 हजार 92 हो गई है. मंगलवार को कोरोना के 64 हजार 531 नए मामले मिले और एक दिन में 1092 लोगों की जान गई. मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11 हजार 119 केस की पुष्टि हुई. आंध्र प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा. यहां 9 हजार 652 मामले सामने आए. 24 घंटे में देशभर में 58 हजार 895 लोग रिकवर भी हुए. कोरोना से अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. यह यह कुल मरीजों का 73% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 76 हजार 514 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 52 हजार 889 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 20 लाख 37 हजार 810 मरीज इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो गए हैं.
भारत में टेस्टिंग और आइसोलेशन की दिशा में जिस तेजी से काम हुआ है, उसका नतीजा बढ़ते रिकवरी रेट और कम होते डेथ रेट पर साफ देखा जा सकता है. एक्टिव मामलों और रिकवर्ड मामलों के बीच का अंतर करीब 13 लाख का है. मंगलवार को देश में पहली बार 9 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं. कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी बिगड़ जा रही सेहत, डॉक्टरों ने किया सतर्क.
देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 53 हजार 18 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मंगलवार को 422 मौतें हुईं. राज्य में मरने वालों का आंकड़ा अब 20 हजार 687 हो गया है. एक दिन पहले यहां 228 जानें गईं थीं. महाराष्ट्र के बाद मंगलवार को सबसे ज्यादा मौतें कर्नाटक में हुई, जहां 139 मरीजों ने जान गंवाई. 24 घंटे में तमिलनाडु में 121, आंध्र प्रदेश में 88, उत्तर प्रदेश में 70, पश्चिम बंगाल में 55, पंजाब में 36, मध्य प्रदेश में 13, गुजरात में 20, केरल में 6, तेलंगाना में 8, जम्मू-कश्मीर में 13, दिल्ली में 12, गोवा में 5, त्रिपुरा में 3, पुडुचेरी में 9, मणिपुर में 1 मरीज की मौत हुई.
कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,119 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 6,15,477 पहुंच गया है. वही राज्य में 422 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा 20,687 हो गया है. महाराष्ट्र में बीते एक दिन में 9,356 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके बाद राज्य में अब तक 4,37,870 लोग कोविड से मुक्त हो चुके हैं.
>>तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान 5709 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर करीब 83 फीसदी हो गई है.
>>बिहार में धीरे-धीरे लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता (एंटीबॉडी) विकसित होने लगी है. यह खुलासा पूरे देश में किए गए सीरो सर्वे में हुआ है. देश के 66 जिलों में हुए सर्वे में सात जिले बिहार के भी हैं. इनमें पटना, वैशाली, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार और भागलपुर शामिल हैं.
>>यूपी में एक महीने से रोजाना 4 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. मंगलवार को 4218 मामले सामने आए हैं. राज्य में रोजाना 75 से 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट और 40 से 50 हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाने के आदेश दिए गए हैं. इस तरह लगभग 1 लाख 25 हजार टेस्ट रोजाना हो सकते हैं.
दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में दुनिया के 213 देशों में 2.52 लाख नए मामले आए और 6287 लोगों की जान चली गई. दुनियाभर में अबतक कुल 2.22 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले नंबर पर है. यहां अबतक 56 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 43 हजार से ज्यादा नए केस आए और 1358 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 48 हजार मामले आए हैं.
>>राजस्थान में लगातार तीसरे दिन 1300 से ज्यादा केस मिले. मंगलवार को रिकॉर्ड 1347 केस और 11 मौतें हुईं. जयपुर में पहली बार 247 रोगी मिले. मृतकों में जयपुर-बीकानेर के 3-3, बाड़मेर के 2, अजमेर, टोंक और गंगानगर का 1-1 रोगी था. बीते 24 घंटे में 1306 रोगी रिकवर भी हुए.
कोरोना के कुल मामलों में से 73.18% मरीज रिकवर हो चुके हैं. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक वे राज्य हैं जहां का रिकवरी रेट अभी बाकी जगह से कम है. दिल्ली का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है. भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत है और वह दुनिया के सबसे कम डेथ रेट वाले देशों में शामिल है.
Spike of 64,531 cases and 1092 deaths reported in India, in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 19, 2020
The #COVID19 tally in the country rises to 27,67,274 including 6,76,514 active cases, 20,37,871 discharged/migrated & 52,889 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/vWHInDpgFW