एक नज़र इधर भी

विशेष: विश्व कपास दिवस आज, जानिए इस दिवस का विवरण

Advertisement

हर साल विश्व कपास दिवस 7 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2019 में किया गया था. इस दिन को मनाने का उद्देश्य कपास के महत्व पर प्रकाश डालन है. और कपास और इसके सभी हितधारकों को उत्पादन, परिवर्तन और व्यापार में जोखिम और मान्यता देना है.

विश्व कपास दिवस का उद्देश्य

  • इस दिवस का मनाने का उद्देश्य विश्वभर में कपास अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना है.
  • कपास से संबंधित उद्योगों और विकासशील देशों में उत्पादन हेतु निजी क्षेत्र तथा निवेशकों के साथ नये सहयोग की तलाश करना.
  • तकनीकी विकास को बढ़ावा देना तथा कपास पर आगे अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना.
  • दानदाताओं और लाभार्थियों को जोड़ने और कपास हेतु विकास सहायता को मजबूत करना.

आइये जानते हैं कपास का महत्व

विश्वभर में कपास का एक टन हरेक साल औसतन पांच लोगों को रोजगार प्रदान करता है. कपास शुष्क-प्रतिरोधी फसल है. यह शुष्क जलवायु के लिए आदर्श है. यह विश्व की कृषि योग्य भूमि का मात्र 2.1 फीसदी हिस्सा है और फिर भी यह विश्व के 27 फीसदी वस्त्रों की आवश्यकता को पूरा करती है. कपड़ा तथा परिधान में उपयोग किए जाने वाले इसके फाइबर के अतिरिक्त, खाद्य उत्पाद भी कपास से प्राप्त होते हैं.

Exit mobile version