पिछले दिनों हैती में आए तेज भूकंप के झटकों ने 2 हजार से ज्यादा लोगों की जाने ले ली. और करीब 12 हजार के करीब लोग घायल हो चुके हैं. 7.2 की तीव्रता से आये भूकंप ने देश के कई शहरों को तबाह कर दिया है. ऐसे में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ के सदस्यों, कनाडा, मैक्सिको, वेनेजुएला सहित कई देशों ने पहले ही हैती में मानवीय मदद की है, अब स्पेन भी त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामने आया है. स्पेन के विदेश मंत्रालय ने भूकंप प्रभावित हैती को 30 टन मानवीय सहायता भेजने का एलान किया है.
इसके साथ कई मानवीय संगठनों द्वारा भेजी गई 10 टन सहायता भी इसमें शामिल है, जैसे कि स्पेनिश रेड क्रॉस, एक्शन अगेंस्ट हंगर, और मेडिसिन्स डु मोंडे. इसके साथ ही स्पेनिश एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट कोऑपरेशन ने भी हैती की सहायता के लिए 250,000 यूरो दिए हैं.