ताजा हलचल

जब सपा सांसद अवधेश प्रसाद फफक कर लगे रोने… इस्‍तीफा देने की बात तक कही-जानिए कारण

अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद फफक कर रोने लगे. सांसद का इस तरह रोने का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है और ट्रेंड करने लगा है. सांसद वहीं प्रेस के सामने कहने लगे क‍ि इस मामले में उच‍ित कार्रवाई नहीं हुई तो वह इस्‍तीफा दे देंगे.

दरअसल, शन‍िवार को पुल‍िस को एक दल‍ित युवती का शव निर्वस्‍त्र हालत में म‍िला था ज‍िसके साथ गैंगरेप की आशंका पुल‍िस ने ही जताई थी. युवती की बेरहमी से हत्‍या हुई थी. इसी मामले को लेकर अयोध्‍या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद मीड‍िया से बात करने के ल‍िए आए थे.

जब वह दल‍ित युवती की हत्‍या के बारे में बात कर रहे थे, तभी वह भावुक हो गए और वहीं फफक-फफककर रोने लगे. रोते हुए ही सांसद बोले क‍ि अगर इस मामले में न्‍याय नहीं म‍िला तो वह सांसद का पद छोड़ देंगे और लोकसभा से इस्‍तीफा दे देंगे.

सांसद के इस तरह से रोने को लेकर उनके साथ बैठे पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव उन्हें बार-बार शांत कराते रहे लेक‍िन सांसद शांत ही नहीं हो रहे थे. यही वीड‍ियो बाद में वायरल हो गया.

Exit mobile version