ताजा हलचल

Miss Universe 2023: निकारागुआ की शैनिस पलासियो बनी 72वीं मिस यूनिवर्स, फाइनल में मिस ऑस्ट्रेलिया को हराया

0

दुनिया को 72वीं मिस यूनिवर्स मिल गई है. मिस यूनिवर्स 2023 का ताज निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस सिर पर सजा है. दुनियाभर की हसीनाओं को पीछे छोड़कर उन्होंने ये खिताब अपने नाम कर लिया है.

मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी गेब्रियल ने उन्हें क्राउन पहनाया. फाइनल राउंड में उनका मुकाबला मिस थाईलैंड और मिस ऑस्ट्रेलिया के साथ था. इसी बीच अब फाइनल राउंड में पहुंची थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड का जवाब तेजी से वायरल हो रहा है.

शेन्निस पलासियोस को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने पहनाया. ताज पहनकर शेन्निस पलासियोस काफी इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों में खुशी के आंसू देखने को मिले. खास बात ये है कि, मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली शेन्निस पलासियोस निकारागुआ की पहली महिला हैं.

वहीं मिस ऑस्ट्रेलिया मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप और मिस थाईलैंड एन्टोनिया पोर्सिल्ड पहली रनर-अप रहीं.

इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व चंडीगढ़ में जन्मी श्वेता शारदा ने किया. उन्होंने टॉप 20 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई. भारत की श्वेता शारदा टॉप 10 राउंड से ही बाहर हो गईं. वहीं, इस साल पाकिस्तान ने भी पहली बार मिस यूनिवर्स 2023 में डेब्यू किया था. अल सल्वाडोर की राजधानी सैन सेल्वाडोर में हुए 72वें मिस यूनिवर्स 2023 के भव्य कार्यक्रम में 84 देशों की हसीनाएं एक-दूसरे के खिलाफ प्रतियोगिता में शामिल हुई थीं.

Exit mobile version