ताजा हलचल

आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से मिलने पहुंचे शाहरुख खान

आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की ऑर्थर जेल में बंद अपने बेटे आर्यन खान से मिलने पहुंचे. कई दिनों से जेल में बंद बेटे से पहली बार शाहरुख मिलने पहुंचे. इससे पहले वह आर्यन खान से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत करते रहे हैं.

बुधवार को आर्यन की जमानत याचिका को मुंबई के सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दिया.

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शाहरुख के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को मादक पदार्थ रखने, इससे संबंधित साजिश, इसके सेवन, खरीद और तस्करी करने के आरोप में तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. तीनों इस समय न्यायिक हिरासत में हैं.

Exit mobile version