पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन को लेकर सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन को लेकर सात दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में तिरंगे को आधा झुका हुआ है. पूर्व पीएम का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. भारत सरकार ने आज होने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. डॉ मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. आपको बता दें कि गुरुवार रात 8:06 बजे राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) लाया गया था. वे घर में बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें इमरजेंसी वार्ड में एडमिट ​कराया गया. यहां पर रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे काफी लंबे से बीमार थे.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर राजधानी के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है. आम जनता उनके अंतिम दर्शन यहां कर सकेगी. अंतिम संस्कार कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इसका अधिकारिक ऐलान कांग्रेस की ओर से किया जाएगा.

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटा जाता है
भारत में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार में एक खास प्रोटोकॉल का पालन होता है. अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटा जाता है. वहीं 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. यह राजकीय सम्मान का उच्चतम स्तर माना जाता है. इस यात्रा में आम जनता के साथ कई विशिष्ट शख्स और राजनेता शामिल होते हैं.

इसमें सैन्य बैंड और सशस्त्र बलों के जवान पारंपरिक मार्च करते हुए अंतिम यात्रा का भाग बनते हैं. इस आयोजन को सम्मानजनक बनाता है. पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार आमतौर पर दिल्ली के विशेष स्मारकीय स्थलों होता है. अधिक पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार राजघाट परिसर में हुआ है. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का अंतिम संस्कार यहां पर किया गया था. यहां पर पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए अलग से समाधि स्थल भी तैयार किया गया है.

अंतिम संस्कार का तरीका दिवंगत व्यक्ति और उनके परिवार की धार्मिक आस्थाओं के अनुसार होता है. अंतिम संस्कार के दौरान देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री और अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहते हैं. आज यानी शुक्रवार की सुबह 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. सरकार ने आज सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. इसके साथ कांग्रेस ने बेलगावी में जारी सीडब्ल्यूसी की विशेष बैठक को रद्द किया गया है. जल्द ही बड़े नेता दिल्ली पहुंचने वाले हैं.

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    राशिफल 27-12-2024: कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए आज का दिन, जानिए

    मेष: प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ दोनों ही आपकी बहुत...

    Related Articles