ताजा हलचल

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 80 हजार के पार

बुधवार को मजबूत वैश्विक समर्थन के बीच घरेलू शेयर बाजार ने नया इतिहास रच दिया. आज कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 570 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर जीवन में पहली बार 80 हजार अंक के पार निकल गया.

हालांकि शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में बाजार की तेजी कुछ कम हुई, लेकिन उससे पहले लाइफटाइम हाई लेवल का नया रिकॉर्ड बन गया. तेजी पर थोड़ी लगाम लगने से पहले सेंसेक्स ने 80,039.22 अंक के और निफ्टी ने 24,291.75 अंक के नए शिखर को छू दिया.

सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 358.44 अंक (0.45 फीसदी) की तेजी के साथ 79,800 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 107.80 अंक (0.45 फीसदी) की बढ़त लेकर 24,232 अंक के पास था.

Exit mobile version