कोरोना के बढ़ते मामलों को देख रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, अब आमजन भी करा सकेंगे मिलिट्री अस्पतालों में अपना इलाज

देश भर में कोरना के बढ़ते मामलों के दौरान अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह कम पड़ती जा रही है। कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। ऐसे में रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला आया है। मंत्रालय ने कहा है कि अब मिलिट्री अस्पताल में भी आम आदमी अपना इलाज करा सकेंगे।

देश भर में सेना के 67 अस्पताल हैं।
रक्षा मंत्री ने सेना के तीनों प्रमुखों और रक्षा सचिव के साथ बैठक के बाद यह निर्देश सेना के सारे अस्पतालों को जारी कर दिया गया है। इसमें जिला प्रशासन या कोविड के नोडल अधिकारी के जरिये कोविड के मरीजों का इलाज होगा।


मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि देश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि देशभर में कैंटोन्मेंट बोर्ड की ओर से मैनेज किए जाने वाले अस्पतालों में सभी मरीजों, (चाहे वो कैंट के निवासी हों या नहीं) को जरूरी चिकित्सकीय सहायता दी जाए।


इसके पहले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने भी अपने एक अस्पताल को कोविड-19 मरीजों के लिए फिर से खोलने का ऐलान किया था। DRDO का दिल्ली एयरपोर्ट के पास स्थित एक अस्पताल है, जिसे सोमवार से दोबारा खोला गया है। पिछले साल भी यहां मरीजों का इलाज हुआ था, लेकिन बाद में मामले घटने के साथ इसे बंद कर दिया गया था।
देश के हालात
बता दें कि देश में मंगलवार यानी 20 अप्रैल की सुबह तक पिछले 24 घंटों में देश में 2,59,170 नए मामले सामने आए हैं। इनके जुड़ने से देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है। देश में आज कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। एक दिन में 1761 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 1,80,530 हो गई है।

मुख्य समाचार

राशिफल 18-10-2024: आज शुक्रवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

1. मेष-: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा. कामकाज...

उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था ने लगाई लंबी छलांग, 24 वर्षों में बढ़ी 24 गुना

24 वर्षों की विकास यात्रा में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था...

Topics

More

    राशिफल 18-10-2024: आज शुक्रवार को क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

    1. मेष-: आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा. कामकाज...

    उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था ने लगाई लंबी छलांग, 24 वर्षों में बढ़ी 24 गुना

    24 वर्षों की विकास यात्रा में उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था...

    अगरतला-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतरी: बड़ी दुर्घटना टली, जांच जारी

    अगरतला से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जा रही अगरतला-लोकमान्य...

    Related Articles