राहुल गांधी के ‘पनौती’ वाले बयान पर बोले एसटी हसन, पीएम को नहीं देखना चाहिए था विश्व कप

पीएम मोदी पर राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. इस बीच मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जो मैसेज देना चाह रहे थे उसे जनता भी समझ रही है. प्रधानमंत्री को विश्व कप देखने नहीं जाना चाहिए था.

सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा, “राहुल गांधी और उनके पिता राजीव गांधी और दादी पर इंदिरा गांधी पर भी तो भाजपा वाले आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं. उन्होंने जो टिप्पणी की है उससे जनता को एक मैसेज देने की कोशिश की है और जनता समझ भी रही है कि प्रधानमंत्री को विश्व कप मैच देखने नहीं जाना चाहिए था, बल्कि जब भारत जीत जाता तो उसके बाद वहां जाकर खिलाड़ियों को बधाई देते और उनका हौसला बढ़ाते.”

सपा सांसद ने कहा कि “इससे पहले भी प्रधानमंत्री जब चंद्रयान के समय इसरो पहुंचे थे तो हमारा वो अभियान भी फेल हो गया था.” डॉ एसटी हसन इस दौरान राहुल गांधी के बयान का पूरी तरह से बचाव करते दिखे और कहा कि जब कोई बड़ा व्यक्ति पहुंच जाता है तो खिलाड़ियों में नर्वसनेस हो जाती है.

यूपी सरकार के हलाल सर्टिफाइड उत्पाद बेचने पर रोक लगाए जाने और प्रदेश में जगह जगह हो रही छापेमारी का कार्रवाई को लेक सपा सांसद ने कहा कि “ये सरकार का चुनावी हथकंडा है. वह हलाल के नाम पर लोगों को हिन्दू-मुसलमान के नाम पर बांटकर वोट लेना चाहते है, लेकिन लोग अब इनकी चाल समझ गए हैं. उन्होंने कहा कि हलाल सर्टिफिकेट की जो सुविधा भारत सरकार विदेश के मुसलमानों को दे रही है वह सुविधा अपने देश के मुसलमानों को क्यों नहीं देना चाहती, ये बड़ी अजीब बात है. “

सपा सांसद ने कहा, “यहां हलाल पर रोक लगा दी और हलाल के निर्यात पर रोक नहीं लगाई है. सपा सांसद ने कहा कि यहां हमारे बहुत से हिन्दू भाई भी हमारे साथ हलाल मीट खाते है और पसन्द करते हैं. योगी सरकार प्रदेश के मुसलमानों को क्यों इस सुविधा से वंचित रखना चाहती है, जबकि हमारे देश की बहुत बड़ी अल कबीर कंपनी है जिसके मालिक जैन भाई हैं और वह मिडिल ईस्ट देशों में मीट एक्सपोर्ट करते हैं और वह अपने प्रोडक्ट का हलाल सर्टिफिकेट लेते हैं तो उनपर रोक नहीं है. ये सब राजनीति से प्रेरित बातें हैं.”

सपा सांसद ने कहा कि, “सरकार के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वो लोगों को हिंदू मुस्लिम में बांट रही है और वोट लेना चाहती है, लेकिन उनका ये हथकंडा कामयाब नहीं होगा. हलाल सर्टिफिकेट की कमाई के पैसे का टेरर फंडिंग में इस्तेमाल के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि अगर इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं तो उसके सबूत होने चाहिए अगर सबूत मिले तो कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन इस तरह की राजनीति से प्रेरित करवाई ठीक नहीं है.”



मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles