फेसबुक काफी समय से अपनी सर्विसेज़ को मर्ज करने के बारे में सोच रहा है, जिसमें इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर और वाट्सऐप शामिल हैं. अब एक नए अपडेट में फेसबुक ने मैसेंजर और इंस्टाग्राम चैट्स को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है. इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर चैट्स के नए मर्जर को कई यूज़र्स के लिए जारी किया जा चुका है. इसकी शुरुआत अमेरिका से की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम ऐप ने यूज़र्स को पॉप-अप देना शुरू कर दिया है कि वे इंस्टाग्राम से ही फेसबुक मैसेंजर यूज़ कर सकते हैं. एक बार अपडेट होने के बाद इंस्टाग्राम मैसेंजर की कार्यक्षमता को खुद में शामिल कर लेगा, जिसके बाद स्वाइप-अप रिप्लाई और ढेर सारे इमोजी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
इस नए अपडेट में खासतौर पर चार चीजें नई हैं. पहला- चैट्स के लिए कलरफुल लुक, दूसरा- इमोजी रिएक्शन, तीसरा- मैसेजेस के लिए स्वाइप टू रिप्लाई और चौथा- चैट विद फेसबुक फ्रेंड्स. इसमें सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अब इंस्टाग्राम से सीधे फेसबुक फ्रेंड्स से चैट किया जा सकेगा.
द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक की ओर से आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ही डिवाइसेज के लिए इंस्टाग्राम के मोबाइल ऐप में एक अपडेट भेजा गया है. इसमें एक मैसेज लिखा है कि ये इंस्टाग्राम में मैसेज भेजने का एक नया तरीका है. इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे. पता चला है कि भारतीय यूज़र्स के लिए भी नया अपडेट जारी कर दिया गया है. हालांकि, हम इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकते.
रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ने अभी अपडेट दिखाना शुरू किया है, हालांकि इंस्टाग्राम यूज़र्स अभी फंक्शनलिटी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. ये अलग-अलग प्रोडक्ट और ऐप्स का साथ लाने का फेसबुक का कदम हो सकता है.
2 साल पहले फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्गइसके लिए काम कर रहे हैं उन्होंने इंस्टाग्राम और वाट्सऐप को रिब्रैंड कर दिया जो अब फेसबुक के अंडर में हैं. मार्क ज़ुकेरबर्ग ने तीनों ऐप्स को एक साथ जोड़ने की बात पहले भी कही है. इंस्टाग्राम को फेसबुक ने 2012 में खरीदा था.