पुणे ड्रग्स केस के बाद पुलिस प्रशासन सख्त, पब पर चला नगर निगम का हथौड़ा

महाराष्ट्र के पुणे से ड्रग्स के कई मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम शिंदे ने साफ तौर पर कहा है कि जिस भी पब में ड्रग्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उस पर कार्रवाई की जाए और अवैध पब निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया जाए.

इतना ही नहीं तय सीमा से ज्यादा देर तक खोले जाने वाले पब पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद शहर में नियमों के उल्लघंन करने वाले बार, पब व होटलों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है. पुणे महानगरपालिका ने कार्रवाई करते हुए अब तक 26 होटलों में तोड़फोड़ की है. महानगरपालिका ने अब तक 37 हजार स्क्वायर फीट अवैध निर्माण पब व होटलों को ध्वस्त किया.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें देर रात पुणे के एक पब के वॉशरूम में बैठकर दो लड़के ड्रग्स ले रहे थे. जब यह वीडियो सीएम एकनाथ शिंदे तक पहुंचा तो उन्होंने मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. पब का पता लगाते हुए उसके मालिक संतोष कामथे समेत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें पब के स्टॉफ और वेटर शामिल है.

पब पर आरोप लगे हैं कि वह तय सीमा के बाद मुख्य द्वार को बंद कर दूसरे गेट से लोगों को एंट्री देते हैं और फिर उन्हें नशीली पदार्थ मुहैया कराया जाता है. साथ ही पब को जांच प्रक्रिया पूरी होने तक के लिए सील कर दिया गया है. मामले में चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया. वहीं, अब कार्रवाई करते हुए पब में किए गए अवैध निर्माण को भी नगर निगम ने हथौड़े से तोड़ गिराया.

इससे पहले भी पुणे का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें नाबागिल लड़ने ने पोर्श से दो बाइक सवार लोगों की जान ले ली थी. दूसरी ओर बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुणे पोर्श कार हादसे के नाबालिग आरोपी को राहत देते हुए मंगलवार को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया.

मुख्य समाचार

राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई आग

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

Topics

More

    राशिफल 26-12-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य

    मेष: आनंददायक जीवन गुजरेगा. नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी...

    गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की डिमांड

    बेगूसराय| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री...

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    Related Articles