अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती जारी, पुलिस ने धार्मिक स्थलों तक की तलाशी ली

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती जारी है. अमेरिकी पुलिस और अधिकारी अवैध प्रवासियों को खोज-खोजकर देश से बाहर कर रहे हैं. इस बीच अमेरिकी पुलिस ने रविवार को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में भी अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया.

इस दौरान अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों तक की तलाशी ली. जिसका सिख संगठनों ने विरोध किया है. इस कार्रवाई को अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) के आव्रजन प्रवर्तन अधिकारियों ने अंजाम दिया. बता दें कि ट्रंप प्रशासन के अधिकारी अवैध अप्रवासियों के लिए लगातार ‘अवैध एलियंस’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं.

डीएचएस के प्रवक्ता ने कहा कि, “यह कार्रवाई सीबीपी और आईसीई में बहादुर पुरुषों और महिलाओं को हमारे आव्रजन कानूनों को लागू करने और हत्यारों और बलात्कारियों सहित आपराधिक एलियंस को पकड़ने के लिए सशक्त बनाती है, जो अवैध रूप से हमारे देश में आए हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि, “गिरफ्तारी से बचने के लिए अपराधी अब अमेरिका के स्कूलों और चर्चों में नहीं छिप सकेंगे.” प्रवक्ता ने कहा कि, ”ट्रंप प्रशासन हमारे बहादुर कानून प्रवर्तन के हाथ नहीं बांधेगा और इसके बजाय उन पर सामान्य ज्ञान का उपयोग करने का भरोसा करेगा.”

मुख्य समाचार

देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

देहरादून| 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज आज हो गया...

Topics

More

    Related Articles