ताजा हलचल

श्रद्धा मर्डर मामला: आफताब की गाड़ी पर ‘हिंदू सेना’ का हमला, लहराई तलवार, दो लोग गिरफ्तार

फोटो साभार -ANI

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की गाड़ी पर हमला हुआ है. दिल्ली पुलिस आफताब को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद तिहाड़ जेल ले जा रही थी. आफताब की गाड़ी पर लोगों ने तलवार लेकर हमला किया है.

हमलावरों ने बताया कि वो हिंदू सेना के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि जब हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, तो हम जीकर क्या करेंगे. आफताब को 2 मिनट के लिए सौंप दो हम इसे गोली मार देंगे.

हमलावरों ने बताया कि वो हिंदू सेना के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपनी संख्या 10 से 12 बताई. हमलावरों के हाथ में तलवारें थीं. जब आफताब को दिल्ली के रोहिणी स्थित एफएसएल ऑफिस से पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद बाहर लाया गया तो हमलावरों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया. श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की गाड़ी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.





Exit mobile version