ताजा हलचल

अमृतपाल सिंह कर सकता है नेपाल में प्रवेश, करीबी सहयोगी पपलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस

Advertisement

खालिस्तानी नेता अमृतपाल को पकड़ने के लिए हजारों पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस लगातार काम कर रही है। बता दे कि न केवल भारत बल्कि नेपाल की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। संदेह है कि कट्टरपंथी सीमावर्ती देश में प्रवेश कर सकता है।

हालांकि भारत ने नेपाल से ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल के देश में संभावित प्रवेश को लेकर अलर्ट रहने को कहा है। नेपाल पुलिस का कहना है कि खालिस्तानी अब तक देश में दाखिल नहीं हुआ है।

इसी के साथ हालात को देखते हुए नेपाल के आव्रजन विभाग ने पिछले महीने भारतीय दूतावास के एक अनुरोध के बाद अमृतपाल को अपनी निगरानी सूची में रखा है। बता दे कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार है जब पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी और उसके सैकड़ों सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था।

इसी के साथ पंजाब पुलिस ने 10 अप्रैल को अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत को अमृतसर के काथू नंगल इलाके से गिरफ्तार किया। पपलप्रीत कट्टरपंथी सिख नेता का बेहद करीबी माना जाता है। बता दें कि अमृतपाल के पीछे का मास्टरमाइंड पपलप्रीत था। पपलप्रीत सिंह ही अमृतपाल का मीडिया नेटवर्क संभालता था। पपलप्रीत सिंह को पुलिस कर्मी आज अमृतसर एयरपोर्ट लेकर आए है।

Exit mobile version