टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाकर पूरे भारत में लोकप्रिय हुए अरविंद त्रिवेदी का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अरविंद त्रिवेदी के निधन के समाचार से देशभर में उनके चाहने वालो ने दुख जताया और उनसे जुड़ी यादें शेयर की. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद त्रिवेदी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक को भी याद किया, जिनका हाल ही में निधन हुआ है.
पीएम मोदी ने दोनों कलाकारों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करके ट्वीट किया- ” पिछले कुछ दिनों में हमने दो काबिल कलाकारों को खो दिया है, जिन्होंने अपने काम से लोगों के दिल जीते. लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे चर्चित कलाकार श्री घनश्याम नायक अपने बहुआयामी किरदार के लिए याद किये जाएंगे. वो बहुत विनम्र और दयालु थे.
वहीं, अरविंद त्रिवेदी के लिए पीएम ने लिखा- हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो ना सिर्फ़ एक बेहतरीन कलाकार थे, बल्कि पब्लिक सर्विस के लिए भी उनमें जुनून था. कई पीढ़ियां उन्हें रामायण के लिए याद करेंगी. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति.
In the last few days, we have lost two talented actors who won the hearts of people through their works. Shri Ghanashyam Nayak will be remembered for his multifaceted roles, most notably in the popular show ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah.’ He was also extremely kind and humble. pic.twitter.com/nwqKVpm4ry
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2021