संसद में आज यानी बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. एक ओर से जहां बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है.
वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की तरफ से के. सुरेश को चुनाव मैदान में उतारा गया है. एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला राजस्थान के कोटा से लोकसभा सांसद हैं और पहले भी स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
जबकि इंडिया अलांयस के उम्मीदवार के. सुरेश केरल से आते हैं और आठ बार के सांसद हैं. संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव पेश करेंगे.