हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को आरक्षण विरोधी बताया.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सबसे बड़ा दलित, ओबीसी और आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है. अभी इन लोगों ने कहा है कि अगर सरकार में आए तो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे. यही इस परिवार की सच्चाई है.
पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सकार बनेगी. प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की हैट्रिक तय है. कुरुक्षेत्र आना मन को भर देता है. उन्होंने कहा कि भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना भी बहुत जरुरी है. इस पावन धरती से आप सभी से मैं एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने का निवेदन करता हूं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी और कोई नहीं है. जनता की समस्याओं और परेशनी से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है. बीजेपी सरकार के आने से पहले यहां आधे घरों में नल कनेक्शन नहीं था. हरियाणा आज करीब शत प्रतिशत नल से जल वाला राज्य बन रहा है.