ताजा हलचल

लोकसभा में बोले पीएम मोदी, ‘दुनिया में सिर्फ भारत की चर्चा, पूरा विश्व आज भारत में मित्रता देख रहा है’

Advertisement

संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र की कार्यवाही दोनों सदनों में शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में संबोधित कर रहे हैं और संसद की 75 वर्षीय यात्रा पर चर्चा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘सदन में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है.

संसद में विविधता का समागम है. संसद से जुड़ी कई यादें मन में हैं. हमारा मन भावनाओं से भरा हुआ है.’ साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कभी सोचा नहीं था कि इतना सम्मान मिलेगा.’

लोकसभा में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हर जगह सभी भारतीयों की उपलब्धियों की चर्चा हो रही है. यह हमारी संसद के 75 वर्षों के इतिहास के दौरान हमारे एकजुट प्रयासों का परिणाम है. चंद्रयान-3 की सफलता ने न केवल भारत बल्कि दुनिया को गौरवान्वित किया है.

इसने भारत की ताकत का एक नया रूप उजागर किया है जो तकनीक, विज्ञान, हमारे वैज्ञानिकों की क्षमता और देश के 140 करोड़ लोगों की ताकत से जुड़ा है. आज, मैं फिर से हमारे वैज्ञानिकों को बधाई देना चाहता हूं.’





Exit mobile version