ताजा हलचल

पीएम मोदी ने दी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं, इन राजनेताओं ने भी दी नव वर्ष की शुभकामनाएं

पीएम मोदी

आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं और जमकर खुशियां मना रहे हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तमाम राजनेताओं ने देशवारियों को नए साल के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, “यह वर्ष सभी के लिए नए अवसर, सफलता और अनंत खुशियां लेकर आए। सभी को उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी नए साल पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. रक्षा मंत्री ने एक्स पर लिखा, “आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ. यह साल आप सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी मंगलकामना है.”

पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि, साल 2025 में राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को और गति मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रदेश की जनता को बधाई और शुभकामनाएं. “साल 2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी.”

सीएम योगी ने कहा कि, “डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश में संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है। डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है. नए भारत का नया उत्तर प्रदेश विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है.”

Exit mobile version