ताजा हलचल

जबरदस्त भूकंप के झटकों से दहला फिलीपींस, 7.1रही तीव्रता

0


भूकंप संवेदनशील क्षेत्र फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप से ये इलाका दहल गया. भूकंप गुरुवार सुबह 7 बजकर 43 मिनट पर आया. जिसका केंद्र फिलीपींस से 131 किमी दूर सुल्तान कुदरत के लेबाक में था. जिसकी धरती से गहराई 650 किमी की थी. इतने भीषण भूकंप के झटके लोगों नें दहशत फैल गई. झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

7.1 की तीव्रता के भूकंप के बाद फिलीपींस की सरकार ने सुनामी (Tsunami) का अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि अभी वहां पर जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है.

इसके एक दिन पहले 4 देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हवाई, तुर्किए, चिली और इंडोनेशिया में 5 से 3 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे.




Exit mobile version