उत्‍तराखंड

मोतीचूर बस्ती में गुलदार की धमक से दहशत..

सांकेतिक फोटो
Advertisement

रायवाला। पखवाड़े भर के भीतर मोतीचूर बस्ती में गुलदार के हमला कर कुत्तों को निशाना बनाने की दो घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने उचित कारवाई कर सुरक्षा गुहार लगाई.

रविवार की देर शाम करीब आठ बजे मोतीचूर बस्ती निवासी शेखर चंद भट्ट की पत्नी दया भट्ट अपने पालतू कुत्ते को घुमा रही थी.

तभी अचानक उनके सामने गुलदार आ धमका और गुलदान ने कुत्ते पर हमला बोल उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की। अचानक सामने गुलदार देख दया भट्ट घबरा गई और जोर से चिलाने लगी.

शोर सुनकर गुलदार कुत्ते को घायल कर वहां से भाग गया. पंचायत सदस्य दीपमाला ने बताया कि इसी जगह पानी की टंकी के पास बीते 15 दिन पूर्व भी दिनेश ग्वाडी के कुत्ते को घुमाने के दौरान गुलदार हमलाकर निवाला बनाने की घटना को अंजाम दे चुका है.

गुलदार की आबादी क्षेत्र में बड़ती चहलकदमी को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने वन महकमें के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर तत्काल सुरक्षा उपाय की मांग की.

Exit mobile version