विपक्ष के सख्त तेवर: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में कांग्रेस शांत होने के मूड में नहीं, राहुल गांधी ने संभाला मोर्चा

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत के चार दिन बाद भी कांग्रेस के तेवर सख्त बने हुए हैं. सीतापुर के पीएसी गेस्ट हाउस में गिरफ्तार कर रखी गईं प्रियंका गांधी लगातार भाजपा सरकार पर हमला कर रहीं हैं. लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों और योगी सरकार के बीच समझौता होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ‘शांत’ नजर आ रहे हैं. साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस लखीमपुर खीरी की घटना को आगे ले आना चाहती है.

इसी कड़ी में आज सुबह 10 बजे दिल्ली से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा पर यूपी और केंद्र सरकार को सीधे चेतावनी दी. ‘पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘मंगलवार को प्रधानमंत्री लखनऊ में थे मगर लखीमपुर नहीं जा पाए’ राहुल ने आगे आरोप लगाया कि मृतक किसानों का ठीक से पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा, राहुल गांधी ने कहा कि मैं और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उत्तर प्रदेश जा रहा हूं.

राहुल ने प्रियंका गांधी के सवाल पर यह भी कहा कि हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता, ये सब देखना हमारी सालों पुरानी ट्रेनिंग है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को कुचला जा रहा है, मैं पीड़ित परिवारों का दर्द बांटना चाहता हूं. वहां जाकर ग्राउंड रियलिटी जानना चाहता हूं’. हालांकि योगी सरकार ने राहुल गांधी के दौरे के लिए रोक लगा रखी है.

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोर्चा संभाला. ‘संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राहुल गांधी भ्रम जाल फैला रहे हैं. पात्रा ने कहा राहुल ने हर बार की तरह गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखाया. गैर जिम्मेदाराना रवैया राहुल गांधी का दूसरा नाम बन गया है. पात्रा ने कहा कि राहुल ने पोस्टमार्टम पर सवाल उठाए. क्या राहुल गांधी डॉक्टर हैं, पोस्टमार्टम करते हैं? यह भ्रम फैलाने वाला काम है. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी लखीमपुर को वो मौके के तौर पर देख रहे हैं’.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

होली को ‘छपरियों का त्यौहार’ बताना फराह खान को पड़ा भारी, कई धाराओं में एफआईआर दर्ज

इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान...

23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

देहरादून: कांग्रेस ने की राष्ट्रीय खेल में पदक जीतने वालों का मूल निवास बताने की मांग

देहरादून| नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार से राष्ट्रीय...

Topics

More

    23 फरवरी को पीएम मोदी बागेश्वर धाम में, करेंगे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास

    मध्यप्रदेश| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम जाने वाले हैं....

    उत्तराखंड में नया भू-कानून पारित, बाहरी लोग 11 जिलों नहीं खरीद सकेगे जमीन

    उत्तराखंड में नए भू-कानून का विधेयक विधानसभा से पारित...

    Related Articles