ताजा हलचल

लोकसभा स्पीकर के लिए एनडीए के साथ कांग्रेस, लेकिन राहुल ने रखी ये शर्त…

0

संसद सत्र की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी मंगलवार को संसद सत्र का दूसरा दिन है. लोकसभा स्पीकर पद के लिए आज नॉमिनेशन का दिन है. आज पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव रखेंगे. सूत्रों की मानें तो लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए की ओर से ओम बिरला ही कैंडिडेट होंगे.

वहीं, कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर पद की मांग की है. 24 जून से 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत हो चुकी है. संसद सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने शपथ ली.

लोकसभा स्पीकर पद को लेकर बड़ी खबर है. सूत्रों की मानें तो डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को दिया जा सकता है. राहुल गांधी और कांग्रेस ने मांग की है कि अगर इंडिया गठबंधन को डिप्टी स्पीकर पद मिल जाता है तो विपक्ष लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए का साथ देगा.



Exit mobile version