ताजा हलचल

जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, 2 सीआरपीएफ और 1 पुलिस जवान शहीद

फोटो साभार -ANI


जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने इस बार बारामुला में सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर जबदरस्त तरीके से हमला करते हुए अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 2 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि जम्मू- कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ भी शहीद हुआ है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने फिलहाला इलाके की घेराबंदी कर ली है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (आईजी) विजय कुमार ने बताया कि हमले के दौरान सीआरपीएफ के दो और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गए हैं. एक जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल किसी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की खबर नहीं है.

इससे पहले रविवार को भी बारामूला में आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान में लगे सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी की थी. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में वारपुरा और डांगरपुरा में बागों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ था. इससे पहले आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भी श्रीनगर के बाहरी इलाके में हमला किया था जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.

Exit mobile version