जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमला, 2 सीआरपीएफ और 1 पुलिस जवान शहीद


जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने इस बार बारामुला में सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर जबदरस्त तरीके से हमला करते हुए अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 2 सीआरपीएफ के जवानों के शहीद होने की खबर है जबकि जम्मू- कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ भी शहीद हुआ है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने फिलहाला इलाके की घेराबंदी कर ली है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (आईजी) विजय कुमार ने बताया कि हमले के दौरान सीआरपीएफ के दो और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गए हैं. एक जवान ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल किसी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की खबर नहीं है.

इससे पहले रविवार को भी बारामूला में आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान में लगे सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी की थी. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में वारपुरा और डांगरपुरा में बागों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ था. इससे पहले आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले भी श्रीनगर के बाहरी इलाके में हमला किया था जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles