लंदन: सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में सीरियस टर्बुलेंस, एक यात्री की मौत-कई घायल

लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यहां सिंगापुर एयरलाइंस की फ्लाइट में सीरियस टर्बुलेंस आने के कारण एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. सिंगापुर एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि की है. घटना के बाद विमान की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

एयरलाइन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि मंगलवार को बोइंग 777-300 ईआर विमान 211 यात्रियों को लेकर सिंगापुर जा रहा था. विमान में 211 यात्रियों के साथ 18 सदस्यीय चालक दल भी सवार था. यात्रा के दौरान विमान में सीरियस टर्बुलेंस आया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

बैंकॉक के सुवर्णभूमि एयरपोर्ट के एक स्पीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपनी मेडिकल टीम को स्टैंडबाय मोड पर रखा था. एयरलाइन का कहना है कि विमान में सवार सभी यात्रियों, स्टॉफ व चालक दल के सदस्यों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है. आवश्यक मेडिकल हेल्प के लिए थाईलैंड के लोकल ऑफिसियल्स से संपर्क साधा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विमान शाम 6.10 बजे सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था. सिंगापुर एयरलाइंस ने मृतक यात्री के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्या होता है एयर टर्बुलेंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयर टर्बुलेंस एक ऐसी घटना होती है, जिससे विमान का पायलट भी बचना चाहता है. विमानन क्षेत्र में अक्सर इस्तेमाल होने वाला एयर टर्बुलेंस शब्द यात्रियों के लिए बेहद डराने वाला अनुभव लेकर आता है. टर्बुलेंस की बात करें तो यह एक एयर फ्लो में प्रेशर और स्पीड में आया अचानक बदलाव होता है. इस प्रक्रिया में विमान को झटका लगता है, जिसके वजह से वो हिलने लगता है. कभी-कभी टर्बुलेंस की वजह से विमान में तेज व बड़े झटके भी महसूस किए जाते हैं.

मुख्य समाचार

PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

Topics

More

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

    संसद के उच्च सदन राज्यसभा व निम्न सदन लोकसभा...

    Related Articles