छत्तीसगढ़ के गरियाबंद मे नक्सली हमला आईटीबीपी 1 जवान शहीद-दो घायल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किए जाने की खबर है. इसमें इंडो तिब्बत पुलिस बल का एक जवान शहीद हो गया है. दो अन्य घायल हो गए. यह घटना गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा गांव में हुई है.

ब्लास्ट की घटना ऐसे वक्त में हुई जब गरियाबंद जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान कराए गए हैं. किसी भी तरह के व्यवधान की आशंका को देखते हुए मतदान केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं लेकिन इस बीच यह घटना सामने आ रही है. आईईडी विस्फोट की पुष्टि पुलिस विभाग ने की है.

इस घटना में पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है. अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग में विस्फोट में मतदान दल की सुरक्षा में लगे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के प्रधान आरक्षक की जान चली गई है. बता दें कि पहले चरण में 12 नक्सल प्रभावित सीटों पर भी मतदान कराया गया था, 7 नवंबर को कराए गए मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी.

गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के 9 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया था. इस इलाके में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक की मतदान कराया गया. जब मतदान दल वापस लौट रहा था तब बड़े गोबरा गांव के पास शाम करीब 4.45 बजे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में आईटीबीपी के जवान योगेंद्र सिंह शहीद हो गए.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles