देहरादून| राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने डीएलएड-बीएड बेरोजगारों को दीवाली का तोहफा दे दिया.
सोमवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम ने बेसिक स्कूलों में रिक्त सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती के आदेश किए.
शिक्षा निदेशक आरके कुंवर को 20 नवंबर तक इस प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश गए हैं.
सूत्रों के अनुसार करीब दो हजार पदों पर भर्ती हो सकती है. रिक्त पदों का ब्योरा जिला स्तर से भी जुटाया जा रहा है.
शिक्षा सचिव के अनुसार ये नियुक्ति प्रारंभिक शिक्षा (अध्यापक) संशोधन सेवा नियमावली 2019 के तहत की जाएगी.
नियुक्ति प्रक्रिया पूरी तरह से हाईकोर्ट के में नियमावली को लेकर विचाराधीन केस में आने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होंगी.
इसका उल्लेख भी नियुक्ति पत्र में किया जाएगा. निदेशक को 20 नवंबर तक प्रकिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं.