जिन लोगों ने दस साल पहले आधार कार्ड बनवाया और उसे कभी भी अपडेट नहीं कराया है उनके लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि आधार कार्ड में यदि किसी ने पिछले 10 साल में अभी तक एक बार भी अपने नाम या पते को अपडेट नहीं किया तो यह उनके लिए अब जरूरी कर दिया गया है।
नोटिफिकेशन के अनुसार अगर आपका आधार 10 साल या इससे ज्यादा पुरानी है तो आपके लिए इसे अपडेट कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए आपको आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ देना होगा.
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है. आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया गया एक 12 अंकों का यूनिक नंबर है. इसमें आपका नाम, बर्थ डेट, आधार नंबर, फोटो और बायोमेट्रिक डेटा जैसी सभी तमाम जानकारी होती हैं. आधार का इस्तेमाल कहीं भी पहचान पत्र के रूप में किया जा सकता है. ध्यान रहे कि आधार कार्ड नागरिकता का प्रमाण नहीं है.
आपको बता दें कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पहले भी लोगों से अपने डॉक्यूमेंट्स और जरूरी डिटेल्स अपडेट कराने का आग्रह किया था कि जिन आधार धारकों ने दस साल या उससे ज्यादा पहले आधार कार्ड बनवाया था और उसके बाद उसे कभी अपडेट नहीं कराया ऐसे आधार धारक अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं. हालांकि, UIDAI ने साफ किया है कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है लेकिन सरकार ने अब इसे जरूरी कर दिया है. दरअसल इसका मुख्य उद्देश्य आधार डेटाबेस में आधार कार्ड धारकों की जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्चित करना है.
कहां करें अपडेट?
आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन अपडेट किया जा सकता है. ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पोर्टल पर जाकर खुद से अपडेट कर सकते हैं, अगर आप ऑफलाइन आधार कार्ड को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा लेकिन वहां इसके लिए आपको सर्विस चार्ज देना होगा.
ऑनलाइन कैसे अपडेट करें आधार कार्ड?
सबसे पहले माय आधार पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) पर जाएं
आधार नंबर, कैप्चा और OTP डालकर लॉग इन करें.
इसके बाद आपके सामने Service Dashboard खुलेगा
इसके बाद आप सबसे आखिरी ऑप्शन Document Update पर क्लिक करें
इसके बाद आपको अपनी जानकारी वेरिफाई करनी होगा और दिए गए विकल्पों में से किसी एक डॉक्यूमेंट को आइडेंटिटी प्रूफ के लिए और एक डॉक्यूमेंट को एड्रेस प्रूफ के लिए अपडेट करना होगा.
आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ मैच होने के बाद आपका डॉक्यूमेंट एक्सेप्ट किया जाएगा
इसके लिए आपको सर्विस चार्ज का पेंमेंट करना होगा
आधार अपडेट रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आपको एक 14-अंकों का सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा.
सर्विस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं.