ताजा हलचल

ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अनन्या पांडेय के घर मारा छापा

आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर ड्रग्स मामले की पूछताछ के लिए पहुंचे. अधिकारीयों द्वारा मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर तलाशी भी की गई. साथ ही एनसीबी ने अनन्या पांडे का फोन भी जब्त कर लिया है.

अनन्या को एनसीबी ने समन जारी कर गुरुवार दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है.अनन्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की दोस्त रही हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनन्या पांडे के साथ-साथ ड्रग्स चैट में आर्यन खान की बहन सुहाना का नाम भी सामने आया है. जिसके बाद शाहरुख के घर ‘मन्नत’ में भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम पहुंच गयी है.

Exit mobile version