वर्ली हिट एंड रन मामला: फरार आरोपी मिहिर शाह गिरफ्तार, मां और बहन भी हिरासत में

वर्ली हिट एंड रन मामला में फरार आरोपी मिहिर शाह को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने मिहिर शाह की मां और बहन को भी हिरासत में लिया है. पुलिस अब आरोपी मिहिर से जानना चाहेगी कि तड़के सुबह यह घटना कैसे घटी. क्या आरोपी जुहू में जो पार्टी हुई थी उसमें छक्क कर शराब भी पी थी. पुलिस आरोपी की मां और बहन से भी पूछताछ करेगी. इसीलिए पुलिस ने मां और बहन को हिरासत में लिया है.

घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी मिहिर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया था. मिहिर शिंदे गुट की शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है. दरअसल, 7 जुलाई की सुबह 5 बजे मिहिर शाह नशे में धुत्त होकर बीएमडब्ल्यू कार से घर लौट रहे थे.

इसी दौरान वर्ली के अटरिया मॉल के पास उनकी बेकाबू कार ने एक स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दी. इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मिहिर गाड़ी को भगाते हुए कुछ दूर तक ले गए और फिर गाड़ी छोड़कर ऑटो से फरार हो गए.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को करीब 10 किमी दूर बरामद किया.

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त मिहिर शाह के पिता राजेश शाह ने अपने बेटे को फोन कर मौके से फरार होने के लिए कहा. साथ ही ड्राइवर को घटना की जिम्मेदारी लेने की हिदायत भी दी. इसके बाद आरोपी मिहिर शाह घटनास्थल से फरार हो गया और ड्राइवर गाड़ी की बोनेट पर महिला को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. पुलिस ने अदालत में एक सीसीटीवी फुटेज भी पेश किया था. जिसमें पीड़िता कावेरी को कार से 1.5 किमी तक घसीटते हुए दिखाया गया था. फुटेज में दिख रहा है कि मिहिर और ड्राइवर ने महिला को बोनट से खींचकर सड़क पर गिरा देता है और फिर कार को पीछे करते हुए उसे फिर से कुचलकर फरार हो जाता है.

पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से घटना की तहकीकात तक पहुंची. पुलिस ने बीते दिन आरोपी के पिता और शिंदे गुट की शिवसेना नेता को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    RG Kar Rape Case: कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, आरोपी संजय रॉय दोषी करार

    कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सियालदह कोर्ट ने बड़ा...

    Related Articles