पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (19 जून) बिहार के राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन कर दिया है. उद्घाटन कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 देशों के राजदूतों ने हिस्सा लिया है. आपको बता दें कि 2016 में नालंदा के खंडहरों को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया गया.
इसके बाद विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य 2017 में आरंभ किया गया. इस विश्वविद्यालय का इतिहास सदियों पुराना रहा है. यह यूनिवर्सिटी करीब 1600 वर्ष पहले स्थापित हुई थी. इसकी स्थापना पांचवी सदी में की गई. उस समय पूरी दुनिया से छात्र यहां पर पढ़ने के लिए आया करते थे.
नालंदा यूनिवर्सिटी में दो अकेडमिक ब्लॉक बनाए गए हैं. इनमें 40 क्लासरूम हैं. यहां पर कुल 1900 बच्चों के बैठने का इंतजाम किया गया है. यूनिवर्सिटी में दो ऑडिटोरयम भी है. इसमें 300 सीटें मौजूद हैं. इसके साथ इंटरनेशनल सेंटर और एम्फीथिएटर भी तैयार किया गया है. यहां पर 2 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा छात्रों के लिए फैकल्टी क्लब और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.
नालंदा यूनिवर्सिटी का कैंपस ‘NET ZERO’ कैंपस है. इसआ अर्थ ये है कि यहां पर्यावरण अनुकूल से संबंधित शिक्षा दी जाती है. कैंपस में पानी की रि-साइकल को लेकर प्लांट लगाया गया है. इसमें 100 एकड़ की वॉटर बॉडीज के साथ अन्य सुविधाएं पर्यावरण के अनुकूल हैं.