ताजा हलचल

बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने लायक नहीं

मिशेल ओबामा-डोनाल्ड ट्रंप
Advertisement

अमेरिका|….. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. ट्रंप के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार जो बिडेन राष्ट्रपति बनने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं.

दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड इन दिनों कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए हैं. ट्रंप के लिए मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने तीखी टिप्पणी कर दी. मिशेल की टिप्पणी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

मिशेल ने डोनाल्ड पर नस्लवादी होने का आरोप लगाया और कहा कि वह राष्ट्रपति बनने लायक नहीं है. मिशेल ने अमेरिकी नागरिकों से अपील की है कि वह राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रंप के खिलाफ वोट करें,डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन के पक्ष में वकालत करते हुए मिशेल भावनात्मक अपील की.

उन्होंने अमेरिकियों से कहा कि देश बेहद खराब स्थिति में हैं और मतदाताओं को पता होना चाहिए कि क्या दांव पर लगा है.

आपको बता दें, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव बेहद नजदीक आ चुका है, एक महीने से कम का समय बचा है चुनाव में, ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप चुनावों में अपनी जीत हासिल करने में जुटे है.

कोरोना संक्रमित होने के बावजूद वो अस्पताल से बाहर निकल अपने समर्थकों का अभिवादन करने बाहर निकले थे. जिसकी लोगों ने अलोचना भी की थी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version