ताजा हलचल

बांसुरी स्वराज को गृह मंत्रालय ने दी अहम जिम्मेदारी, मिली एनडीएमसी की सदस्यता

लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम जिम्मेदारी दी है. दरअसल गृह मंत्रालय ने बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. इस बाबत गृह मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.

बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा 3 जुलाई 2024 को यह अधिसूचना जारी की गई है. आज बांसुरी स्वराज ने एनडीएमसी सदस्य के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी पोस्ट को भी शेयर किया है.

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने भी एनडीएमसी के चेयरमैन पद की शपथ ली और अतिरिक्त प्रभार भी ग्रहण किया.

Exit mobile version