ताजा हलचल

दिल्ली में वोटिंग के दिन ये रहेगा मेट्रो का शेड्यूल

0

देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि छठे चरण के लिए 25 मई को मतदान होना है. चुनाव के इस चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सभी सीटों पर मतदान होना है. मतदान के लेकर चुनाव आयोग और दिल्ली प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस क्रम में दिल्ली मेट्रो ट्रेन का समय बदल दिया गया है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी की तरफ से बताया गया कि 25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन, सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 04:00 बजे से शुरू होंगी ताकि चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारी सुविधा का लाभ उठा सकें.

सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 06:00 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. सुबह 6:00 बजे के बाद पूरे दिन सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं चलेंगी.

Exit mobile version