उत्‍तराखंड

भू-कानून का कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक हल्ला बोल, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

Advertisement

उत्तराखंड में मजबूत भू-कानून लागू कराने को लेकर बृहस्पतिवार को महानगर कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर हल्द्वानी में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। यहां विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए प्रदेश में सशक्त भू-कानून की जरूरी है। 

इसी के साथ महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और पलायन को रोकने के लिए उद्योगों में स्थानीय बेरोजगार युवाओं को 70 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने वालो में हेमंत बगड़वाल, शोभा बिष्ट, मलय बिष्ट, हाजी सुहेल सिद्दीकी, सौरभ भट्ट आदि शामिल थे।

बता दें कि, इससे पहले भी देहरादून में भी भू-कानून को लेकर जबरदस्त रैली निकाली गई थी। इस दौरान उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली को देहरादून में मिले अपार समर्थन के बाद अब बागेश्वर में उत्तरायणी कौथिग के दिन 15 जनवरी को राज्यभर से हजारों लोग जुटेंगे। 

Exit mobile version