ब्रिटेन: आया आम चुनाव का नतीजा, स्टार्मर पीएम की कुर्सी लेने को तैयार

ब्रिटेन में आम चुनाव का नतीजा आ गया है. आम चुनाव के लिए चार जुलाई को मतदान हुआ था. मतदान के बाद जारी किए गए एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया था, जो सही साबित हुआ.

लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने शुक्रवार सुबह यूनाइटेड किंगडम के आम चुनाव में पार्टी की जीत के बाद एक जोरदार भाषण दिया. उन्होंने एलान किया की देश को 14 वर्षों के बाद अपना भविष्य वापस मिल गया है.

इससे पहले, सुबह-सुबह स्टार्मर ने अपनी पारंपरिक होलबोर्न सीट से और सेंट पैनक्रास सीट से जीत हासिल की. वहीं कंजर्वेटिव पार्टी में न्याय मंत्री रहे एलेक्स चाक को हार का सामना करना पड़ा है. इसी जीत के साथ स्टार्मर प्रधानमंत्री की कुर्सी यानी भारतीय मूल के ऋषि सुनक की जगह लेने को तैयार हैं.

होलबोर्न और सेंट पैनक्रास से सुबह-सुबह 18,884 वोटों के साथ स्टार्मर ने जीत हासिल की है. उन्होंने जीतने के बाद निर्वाचन क्षेत्र के हर व्यक्ति की सेवा करने का संकल्प लिया है.

एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं, सुनक के नेतृत्व वाली कंजरवेटिव पार्टी को करारी हार मिलने का अनुमान जताया गया था. बता दें कि एग्जिट पोल्स में लेबर पार्टी को 410, कंजर्वेटिव पार्टी को 131, लिबरल डेमोक्रेट्स को 61, रिफॉर्म यूके पार्टी को 13, सिन-फिन पार्टी को 10 और अन्य को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.




मुख्य समाचार

चुनाव आयोग से अजित पवार को बड़ा झटका, एनसीपी के नए चुनावी विज्ञापन को किया खारिज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी...

Topics

More

    पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर...

    Related Articles