सातवें चरण के मतदान के साथ ही शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग खत्म हो गई. एग्जिट पोल की मानें, तो भाजपा तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोल सकती है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों राज्यों में जीत हासिल कर सकता है. इस बीच, भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को कर्नाटक में 23-26 सीटों के साथ जीत मिलने की उम्मीद है.
रिपब्लिक-मैटरिज के एग्जिट पोल के मुताबिक भी देश में एक बार फिर भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए की सरकार बन सकती है. इसके अनुसार, एनडीए के खाते में 353 से 368 सीटें जाती दिख रही हैं, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन को 118 से 133 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य को 43 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक टीवी के P-MARQ एग्जिट पोल का अनुमान है कि भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को 359 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन को 154 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 30 सीटें जाती दिख रही हैं.
एग्जिट पोल की मानें तो आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में भाजपा को 4 से 6, जबकि एनडीए को 19 से 22 सीटें मिल सकती हैं और अन्य के खाते में 5 से 8 सीटें जा सकती हैं. इसी तरह से कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से भाजपा को 21 से 24, एनडीए को 23 से 26, कांग्रेस को 3 से 7, जबकि इंडिया गठबंधन को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं.
तमिलनाडु और पुडुचेरी की बात करें, तो यहां की 40 लोकसभा सीटों में से 1 से 3 सीट भाजपा और एनडीए को जाती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस को 8 से 11, जबकि इंडिया एलायंस को 36 से 39 सीटें और अन्य के खाते में अन्य 0 से 2 सीटें आ रही हैं.
केरल और लक्षद्वीप में कुल 21 सीटों में से बीजेपी को 1 से 3 सीटें मिल सकती है, जबकि एनडीए के खाते में 1 से 3 सीटें आ सकती हैं. वहीं, 12 से 15 सीटें कांग्रेस और 15 से 18 सीटें ‘इंडिया’ गठबंधन के खाते में जाती दिख रही हैं. अन्य दलों को को 2 से 5 सीटें मिल रही हैं.
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए 32-35 सीटों पर जीत दर्ज कर सकता है. वहीं, दूसरी ओर, इंडिया ब्लॉक को 15-18 सीटों पर जीत मिलने की संभावना है.