प्रभास-दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का रिलीज से पहले ही काफी क्रेज देखा जा रहा है. फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हो रहे हैं. मल्टी स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट पीक पर है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन बंपर कमाई कर सकती है.
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की रिलीज में बस एक दिन बचा हुआ है. वहीं, फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. लोगों में प्रभास स्टारर इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का भी क्रेज नजर आ रहा है. बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को पैन इंडिया रिलीज हो रही है, ये पहली इंडियन फिल्म है जो 210 आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का 2डी, 3डी वर्जन हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगा.
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत करने की उम्मीद की जा रही है. सैकनिल्क के मुताबिक, डायस्टोपियन साइंस-फिक्शन फिल्म घरेलू बाजार में ये फिल्म 120-140 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है. इसमें अकेले आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 90-100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, नॉर्थ इंडिया में ये फिल्म 20 करोड़ और कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो ये न केवल साल 2024 के लिए एक रिकॉर्ड होगा बल्कि पैन इंडिया स्टार के लिए भी एक बड़ा रिकॉर्ड साबित होगा.
बात की जाए वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो यह फिल्म पहले दिन ग्लोबल लेवल पर 180 करोड़ रुपए से 210 करोड़ रुपए के बीच ओपिनंग कर सकती है.
‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन लीड रोल में नजर आएंगे.