अमरनाथ यात्रा पर जंक फूड़ खाने पर प्रतिबंध, इन चीजों की परमीशन

29 जून से देश की प्रसिद्ध अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है. इसके लिए अप्रैल माह से रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं. आपको बता दें कि सरकार यात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्क है. इसलिए उन्हें यात्रा के दौरान क्या खाना है और क्या नहीं. इसके लिए भी सरकार मेन्यू जारी करती है.

सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक अमरनाथ यात्रा पिछली बार की तरह इस बार जंक फूड़ खाने पर प्रतिबंध रखने की खबर है. क्योंकि सन 2022 में यात्रा के दौरान प्राकृतिक कारणों से करीब 42 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी. इसलिए सरकार ने इस बार भी जंक फूड़ पर रोक लगाई है. इसलिए यात्रियों को खान-पान का ध्यान रखने की भी सलाह दी है.

ये चीजें रहेंगी बैन
जानकारी के मुताबिक, अमरनाथ यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक, कुरकुरे स्नैक्स, डीप फ्राई और फास्ट फूड आइटम, जलेबी और हलवा, मिठाइयां और पूरियां, भटूरे आदि चीजें यात्रा के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी. जानकारी के मुताबिक ये फैसला श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य के लिए लिया गया है. बताया जा रहा है कि 2022 की यात्रा में 42 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी. जिसके पीछे का कारण खान-पानी ही बताया गया था. नियम यात्रा क्षेत्र में आने वाले लंगर संगठनों, फूड स्‍टॉलों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी लागू होगा. इसलिए यात्रियों को अपने खान-पान का खुद से भी ध्यान रखने को कहा गया है.

इन चीजों की परमीशन
तीर्थयात्रियों को हर्बल चाय, नींबू स्क्वैश और वेजिटेबल, कॉफी, कम वसा वाले दूध, फलों के रस, सूप जैसे पेय पीने की अनुमति दी गई है. वहीं हैवी पुलाव/फ्राइड राइस प्रतिबंधित किए गये हैं. ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़ सके. साथ ही यात्री पोहा, उत्तपम, इडली के साथ-साथ सामान्य दाल-रोटी और चॉकलेट भी खा सकते हैं. यही नहीं खीर, जई, सूखे मेवे, शहद का सेवन भी किया जा सकता है. पिज्जा, बर्गर, पेस्टी, पेटीज जैसी सभी चीजों पर पूर्णत: प्रतिबंद लगाया गया है.. हालांकि आपको बता दें कि यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है साथ ही अगस्त में इसका समापन है. हो सकता है सरकार फूड़ को लेकर और भी कोई मेन्यू जारी कर सकती है.

मुख्य समाचार

सुप्रीमकोर्ट ने सभी राज्यों के लिए कही ये बड़ी बात…

अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है....

ऋषिकेश नगर निगम ने दिखाई प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन की राह

प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन, हमारे शहरी जीवन के सामने एक...

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल

दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत सोमवार...

कैलाश गहलोत जल्द बीजेपी में हो सकते है शामिल! आप का छोड़ा साथ

दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी से एक दिन...

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किले, एक्यूआई पहली बार 450 के पार

दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है....

Topics

More

    ऋषिकेश नगर निगम ने दिखाई प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन की राह

    प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन, हमारे शहरी जीवन के सामने एक...

    दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल

    दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत सोमवार...

    Related Articles